HTML Basic की पूरी जानकारी हिन्दी में

HTML क्या है?
HTML का पूरा नाम होता है- HyperText Markup Language. इसका उपयोग markup भाषा का प्रयोग करके वेब pages को डिजाइन करने के लिए किया जाता है। Hypertext दो web pages के बीच लिंक्स को डिफाइन करता है जबकि markup language टैग्स के अंदर लिखे text document को डिफाइन करने के लिए किया जाता है जो web pages के structure को डिफाइन करता है।

HTML Basic Documents

सभी html documents को document type declaration टैग <!DOCTYPE html> से स्टार्ट होना चाहिए। ये हमें बताता है कि हमारा document एचटीएमएल के बारें में है।
एक एचटीएमएल डॉक्यूमेंट <html> से स्टार्ट होना चाहिए और क्लोज़िंग टैग </html> के साथ समाप्त होना चाहिए।
एचटीएमएल में <body> और </body> के बीच का part ही display होता है। एचटीएमएल को लिखने के लिए आप किसी भी HTML Editor का प्रयोग कर सकते हो।

Example :-

<!DOCTYPE html>
<html>

<!-- Head Section content -->
<head>

<!-- Page title -->
<title>HTML Basic Web Page</title>
</head>

<!-- Body Section content -->
<body>

<!-- Heading content ke liye iska use hota hai. -->
<h1>Welcome to Hindi Strock</h1>

<!-- paragrapg content ko display krne ke liye -->
<p>This is a HTML document example.</p>
</body>

</html>

Output:-

HTML basic
<!DOCTYPE html>:- इसका प्रयोग डॉक्यूमेंट के शुरुआत में होता है। ये एक instruction होता है जो वेब ब्राउजर को बताता है कि current page को लिखने के लिए किस markup language का प्रयोग किया गया है। ये कोई element या टैग नहीं है। इसका प्रयोग किसी किसी डॉक्यूमेंट पेज के सबसे ऊपर सिर्फ एक बार होता है। सबसे बड़ी बात कि ये case- sensitive नहीं होता ।

Learn HTML in Hindi- अब HTML सीखें सिर्फ 20 दिनों में

Web development सीखने के लिए 4 Best Websites-हिंदी में

Free Blog या वेबसाईट ब्लॉगर पर कैसे बनाए-Hindi help Guide
<html>:- ये html page का root element होता है। किसी भी एचटीएमएल पेज को बनाते समय इसका start टैग <html> और end टैग </html> लिखना जरूरी होता है।
<head>:- ये हमारे पेज का information एरिया होता है। इसमें पेज के बारे में meta information लिखनी होती है।
<body>:- यह element हमारे डॉक्यूमेंट के body section को डिफाइन करता है। इसके अंदर हमारे सभी visible contents होते है जैसे heading , paragraphs, images आदि।
<h1> :- यह डॉक्यूमेंट के main heading को डिफाइन करता है।
<p> :- ये element डॉक्यूमेंट के पैराग्राफ के बारे में बताता है।
इस आर्टिकल में हमने html basic के बारे में जाना। इसमें बताई गई हर चीज को हम आने वाले articles में विस्तार से बताने वाले है। आप हमारी पूरी guide को पढ़कर अपना खुद का एक ब्लॉग बनाकर उसको अपनी इच्छानुसार डिजाइन कर सकते हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *