जानें कैसे आप Blogger पर Free Blog बना सकते हैं

क्या आप भी अपना Free Blog बनाना चाहते हैं? यदि हाँ तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। बहुत से लोग online पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाते हैं तो कुछ लोग अपने विचार या लोगों की help करने के लिए ब्लॉग बनाते हैं। ब्लॉग बनाने का कारण चाहे कोई भी क्यों ना हो, एक बात तो सच है कि इस से आप popular जरूर होता है।Free Blog Kaise Banaye, Blogger Par

अगर आपके पास कुछ writing skill है या आपकी लेखनी में कोई दम है तो आप एक Blogging Star बन सकते हो। अगर आपने Web Developing का कोर्स कर रखा है तो आपके लिए कोई ब्लॉग बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। नहीं तो आप online भी ये सब Web Developing सिख सकते हो।

Blog क्यों बनाना चाहिए ?

Blogging करने के लिए आपको html और CSS का बेसिक ज्ञान जरूर होना चाहिए। आप हमारे CSS सीखे हिन्दी में और HTML सीखें पढ़कर CSS या HTML सीख सकते हो। Free Blog Kaise bnaate hai Aaj hum ess par baat krenge. Aajkal online pesa kmana muskil nhi hai.Aap blogging krke bhi pesa kma skte hai. Agr apke pass writing skill hai to bloggging ek best plateform h.Blogging krne ke liye 2 sbse popular plateform hai WordPress or blogger. Agr apko coding nhi aaati ho ya blogging sikhna chahte to blogger ek best platform hai.

Blogger पर Free Blog कैसे बनाते हैं?

कुछ सरल स्टेप्स फॉलो करके आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। सबसे पहले Blogger पर जाएं। उसके बाद अपनी Gmail ID से साइन इन करें। अगर आपके पास Gmail ID नहीं हो तो बना लें। Google अपने एक अकाउंट से सभी सेवाएं फ्री देता है।

Steps to Create a Blog on Blogger:

Free website aap blogger par bhi bna skte ho
  1. Create Blog पर click करके आगे अपने blog का नाम लिखें। आप अपने blog को एक title दें ताकि लोग आपके blog को आसानी से पहचान सकें। Title ऐसा होना चाहिए जो लोगों को याद रखने में कोई दिक्कत ना हो। अगर आप video देखना चाहते हो तो यहां से video भी देख सकते हो।
  2. Next blog URL में अपने blog का URL डालें। Blogger पर free में domain name चुन सकते हैं जिसके पीछे blogspot.com लिखा होगा। Blogspot.com Google की एक free service है जिसका कोई पैसा नहीं लगता। यहां पर आप blogspot.com को change नहीं कर सकते। आपके blog का address कुछ ऐसा होगा myblog.blogspot.com। इसमें आपको सिर्फ myblog की जगह अपना blog का नाम लिखना होगा।
  3. इसके बाद आप नीचे दी गई template में से कोई एक select करें। इसको बाद में भी change किया जा सकता है। आप बाद में कहीं से भी template download करके यहां upload कर सकते हो यदि आपको करनी पड़े तो वरना कोई जरूरत नहीं।
  4. अब Create Blog पर click करें। अब आपका blog बन गया है। आगे dashboard show होगा जहां से आप blog के लिए post लिख सकते हो। New post लिखने के लिए आप Posts select करें और new post पर click करें। आगे जो भी आप लिखना चाहें लिख सकते हो।

Blog बनाने के बाद यह जरूर पढ़ें:

Blog Par Post Seo Optamize kaise kre Hindi Jaankari
Adsense approved Trick Hindi Me
Blogger Blog Ki Sabhi Post Me Adsense Ads Kaise lgaaye
Blogger Blog Ki Sabhi Posts Me About Author Box Kaise Add Kare
Blogger Blog Ka Backup Data Download Kaise Kre Hindi Me Help
Blogger Blog Par 404 Page Not Found Ko Redirect Kaise Kre

उम्मीद है आपने अपनी free Blogg बना लिया होगा । अपना खुद का ब्लॉग बनाकर आप AdSense से पैसा भी कमा सकते हो।AdSense की जानकारी के लिए आप हमारी AdSense पर क्लिक करके पोस्ट्स पढ़ सकते हो। अगर आपको कोई समस्या हो रही हो तो कृपया कमेंट करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *