Learn HTML in Hindi- अब HTML सीखें सिर्फ 20 दिनों में
एचटीएमएल कैसे सीखें? How to Learn HTML in Hindi? HTML सीखने के लिए online बहुत से tools और websites है जो आपको html सीखा सकती है। पर इनमें से कोई भी website हिन्दी में मौजूद नहीं है, इसलिए हम पहली बार ये ट्यूटोरियल हिन्दी में लेकर आए हैं।
सबसे पहले तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि पहले आप आराम से थोड़ा सोचे कि आप एचटीएमएल क्यों सीखना चाहते है?
यदि आप सिर्फ अपनी वेबसाईट बनाने के लिए एचटीएमएल सीखना चाहते है तो आपका काम सिर्फ basics सीखने से ही हो जाएगा। अगर आप इस फील्ड में खुद को साबित करना चाहते हैं या कुछ advance project बनाना चाहते हैं तो इसका पूरा ज्ञान होना चाहिए।
हर काम करने का एक समय होता है। यदि आप जल्दी जल्दी सीखना चाहते है तो आप कुछ भी नहीं सिख सकते। इसके लिए लगातार प्रैक्टिकल करना होगा ताकि आप अपनी गलतियों से खुद सीख सके।
HTML क्या है
What is HTML?
एचटीएमएल का full form होता है- Hyper Text Markup Language
HTML वेब पेज बनाने की एक standard markup भाषा है।
यह किसी वेब पेज के structure को describes करता है।
एचटीएमएल में Elements की एक श्रृंखला होती है।
एचटीएमएल एलिमेंट्स browser को बताते हैं कि किसी web page को कैसे दिखाना है।
HTML 5 इसका सबसे latest version है। इसको सीखना बहुत ही आसान है। शुरुआत में आपको लगेगा कि ये बहुत ही मुश्किल है परंतु जैसे जैसे आप हर lession को करते जाओगे आपको सीखने में भी मज़ा आने लगेगा।
इसको सीखने के लिए आपको html elements और html attributes का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। एचटीएमएल में सारा काम इन्हीं tags और attributes का होता है। इनको अच्छे से अगर आपने समझ लिया तो आप इसमें एक्सपर्ट भी बन सकते हैं।
Learn HTML in Hindi
इसको सीखने के लिए आपको html elements( Tags ) और html attributes का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। एचटीएमएल में सारा काम इन्हीं tags और attributes का होता है। इनको अच्छे से अगर आपने समझ लिया तो आप इसमें एक्सपर्ट भी बन सकते हैं।
HTML Element क्या है?
एक web page को बनाने में बहुत सारे elements का प्रयोग होता है। सभी elements का कार्य और meaning अलग अलग होता है। एक html element एक start tag से लेकर end tag तक होता है।Start tag, end tag, content, attributes और value के combination को HTML element कहा जाता है जबकि elements को represent करने के लिए angle brackets<> के अन्दर लिखे गए word को tag कहा जाता है जो की elements के start और end में use होता है।
Element को इस प्रकार डिफाइन किया जाता है -a start tag, some content, and an end tag:-
<start tag>आपका content यहाँ होगा </end tag>
NOTE:- HTML में कुछ elements को represent करने के लिए end tag की आवश्यकता नहीं पड़ती है जैसे की <hr>, <img..>, <br> इसलिए इसे void element या empty element कहा जाता है।
इसलिए इसे void element या empty element कहा जाता है।
HTML Editor क्या होता है? सबसे best HTML Editor कैसे चुने?
HTML Basics Example
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Page Title</title>
</head>
<body>
<p>My First paragraph</p>
<p>My second paragraph.</p>
</body>
</html>
आपको समझने में आसानी हो इसलिए इसको explain करते हैं:-
DOCTYPE html ये बताता है कि ये document HTML5 में लिखा गया है।
<html >:- element एक HTML पेज का रूट element है।
<head>:- इसके अंदर एचटीएमएल पेज के बारे में information देने के लिए meta Tags होती है।
<title>:- किसी html पेज के टाइटल को specifies करता है, जो ब्राउजर के title bar में दिखाई देता है।
<body>:- element किसी document की body को define करता है। इसके अंदर सभी visible contents होता है जैसे कि headings, paragraphs, images, hyperlinks, tables, lists, etc. किसी document को ब्राउजर में open करने पर सिर्फ body के elements ही शो होते है।
<h1>:- ये document के सबसे important heading के बारे में बताता है।
<p>:- ये paragraph को define करता है।
Learn CSS In Hindi-CSS सीखें हिन्दी में
3 ways to insert CSS-किसी webpage में CSS कैसे Add करें
HTML Structure
जो कंटेन्ट body section (पीला रंग वाला) में है सिर्फ वो ही ब्राउजर में display होगा। जो कंटेन्ट title element में है वो ब्राउजर के title bar में दिखाई देगा।
इस आर्टिकल में आपको “how to learn html in Hindi?” का जवाब मिल गया होगा। इसके लिए हम पूरा ट्यूटोरियल लेकर आ रहे है। आपको सिर्फ हमें फॉलो करना है बाकी काम ट्यूटोरियल आपको बता देगा।