Cloudflare CDN से Website की Loading Speed कैसे कम करें

आज के डिजिटल युग में, वेबसाइट की स्पीड बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। Google भी उन्हीं वेबसाइट्स को टॉप रैंक देता है जिनकी लोडिंग स्पीड तेज होती है। अगर आपका ब्लॉग धीमी गति से लोड होता है, तो यह यूजर्स और सर्च इंजन दोनों के लिए नकारात्मक प्रभाव डालता है। Cloudflare CDN एक ऐसा टूल है जिससे आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को महत्वपूर्ण रूप से सुधार सकते हैं।
CLoudflare CDN free me blog par set kaise kre

Cloudflare CDN क्या है?

Cloudflare एक Content Delivery Network (CDN) है। CDN का मुख्य कार्य वेबसाइट के कंटेंट को यूजर्स तक तेजी से और प्रभावी ढंग से पहुंचाना होता है। जब आप Cloudflare का उपयोग करते हैं, तो यह आपके वेबसाइट के कंटेंट को विभिन्न सर्वरों में वितरित करता है और यूजर के निकटतम सर्वर से सर्व करता है, जिससे लोडिंग स्पीड कम होती है और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है।

SSL Certificate ya https Kya Hai Aur Blog Par Use Kyo Krna Chahiye

WordPress Par Cloudflare Free SSL/HTTPS Kaise Setup Kare

Black Hat SEO: आपके ब्लॉग को कैसे बर्बाद कर सकता है?

Cloudflare CDN का उपयोग करने से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को 60% तक कम कर सकते हैं। इसका एक और फायदा यह है कि यह अनचाहे ट्रैफिक और DDoS अटैक्स से भी आपकी वेबसाइट की सुरक्षा करता है। अगर आप Cloudflare का उपयोग करते हैं तो आपकी वेबसाइट सुरक्षित और तेज़ दोनों हो जाती है।

Cloudflare CDN को Blog में Setup कैसे करें

अपनी वेबसाइट पर Cloudflare CDN को सेटअप करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ब्लॉग पर Cloudflare CDN को सेटअप कर सकते हैं:

1. Cloudflare पर Signup करें

सबसे पहले आपको Cloudflare की वेबसाइट पर जाना है और वहां साइनअप करके अपना अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद आप Cloudflare के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे।

2. Add Site और DNS Scan करें

डैशबोर्ड पर ‘Add Site’ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी वेबसाइट का URL एंटर करें। उसके बाद ‘Scan DNS’ पर क्लिक करके DNS स्कैन करें। यह स्टेप Cloudflare को आपके डोमेन के DNS रिकॉर्ड्स को लोकेट करने में मदद करता है।

scan for dns

3. DNS Records Add करें

Cloudflare स्वतः आपके डोमेन के DNS रिकॉर्ड्स को डिटेक्ट कर लेता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आप मैन्युअली DNS रिकॉर्ड्स को ऐड कर सकते हैं। अगर आप Blogger का उपयोग करते हैं तो आप अपने डोमेन प्रोवाइडर की साइट से DNS रिकॉर्ड्स को ऐड कर सकते हैं। WordPress यूजर्स के लिए, यह सेटिंग्स होस्टिंग साइट के cPanel में मिलती हैं।
check dns record
NOTE:-CloudFlare ke ess step me kabhi kabhi ye domain ke DNS ko khud hi dhundh leta hai. Essliye DNS add karne ki jarurat nahi hoti. Agr aapke sath bhi aisa hota hai to aap Next me click kar skte hai.

4. Nameserver Change करें

अगले स्टेप में आपको अपने डोमेन का नेमसर्वर चेंज करना होगा। अगर आपने डोमेन Godaddy से लिया है तो Godaddy के डोमेन मैनेजमेंट सेक्शन में जाएं, और मैनेज DNS सेटिंग्स में अपने पुराने नेमसर्वर्स को हटा कर Cloudflare के नए नेमसर्वर्स को ऐड करें।
change nameserver

5. Setup को Finalize करें

Godaddy में नेमसर्वर ऐड करने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपकी वेबसाइट Cloudflare CDN सर्वर में इंस्टॉल हो जाएगी।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

नेमसर्वर्स को अपडेट होने में 2-4 घंटे तक का समय लग सकता है, इस दौरान आपकी साइट ऑफलाइन रह सकती है। जब नेमसर्वर्स अपडेट हो जाएंगे तो आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को ओपन करके देख सकते हैं।
वेबसाइट के परफॉरमेंस को इम्प्रूव करने और गूगल सर्च में रैंक पाने के लिए CDN का उपयोग करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम है तो इसका उपयोग करें, अन्यथा इसकी आवश्यकता नहीं है। कम से कम एक वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 2-3 सेकंड तक होनी चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम 4 सेकंड से ज्यादा है तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है।
Cloudflare CDN का उपयोग कर आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को कम कर सकते हैं। अगर सेटअप करने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप मुझसे कमेंट में सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *