Chrome Browser की Cookies and Cache Clean कैसे और क्यों करनी चाहिए

यदि आप एक normal  इंटरनेट यूजर हैं तो आपको अपने browser की all history समय समय पर delete करते रहना चाहिए.अगर आप ऐसा नही करोगे तो आपकी कई प्रकार की information का leak होने का खतरा बना रहता है.एक blogger के लिए Cookies और cache delete करना उस समय बहुत जरुरी हो जाता है जब वह अपने ब्लॉग की डिजाईन में कोई भी changes करना चाहता हो. आज मैं आपको chrome browser की cookies and cache clean करने के बारे में स्टेप by स्टेप बताने जा रहा हूँ.cookies and cache clean kaise kre

Cookies और Cache को delete करना क्यों जरूरी होता है ?

आज के समय में लगभग 90% से ज्यादा वेबसाइट browser cache का उपयोग करतीं हैं जिससे वो readers के browser पर fast load हों. इसके लिए लोग तरह तरह की cached plugins का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी साईट बहुत जल्दी open हो जाती है.

अगर आप blogger है तो इसका सबसे बड़ा side effect ये है कि जब भी आप अपनी website में design को लेकर कोई बदलाव करते हैं और फिर उस बदलाव को देखने के लिए ब्राउज़र पर साईट open करते हैं तो उन्हें उसमें कोई बदलाव नजर नहीं आता.ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके ब्राउज़र में बहुत सारा Cache से भरा होता है.

जब आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट को किसी ब्राउज़र में open करते हो तो ब्राउज़र उस वेबसाइट की cache file को स्टोर कर लेता है.जब आप उसी वेबसाइट को दोबारा ओपन करते हो तो ब्राउज़र cache file के द्वारा आपको वो वेबसाइट fast load करके देता है.जिसके कारण उसमें आपको किये गये बदलाव नजर नहीं आते.ऐसा होने पर आप सोचते हो कि अपने बदलाव करते समय कोई mistake कर दी होगी पर असल में आपने तो सबकुछ सही से किया है.

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में नये बदलाव को देखने के लिए आपको अपने ब्राउज़र को क्लीन जरुर करना चाहिए.ऐसा करने से आप अपने किये गये बदलाव को आसानी से चेक कर सकते हो.

Read also:-

अपने मोबाइल से Pan Card Status Check कैसे करें-हिंदी में पूरी जानकारी

Aadhar Card Online Update Aur Correction Kaise Kre Hindi Me Jaankari

Facebook Primary Phone Number Change Aur Email Kaise Kre

Chrome Browser में Cookies और cached Files कैसे Clean करते हैं

Google chrome browser की Cookies और cache delete करने के में यहाँ आपको दो method बताऊंगा जिनमें से कोई एक method जो आपको ज्यादा अच्छी लगे उसको अपनाकर सिर्फ एक मिनट से भी कम समय में chrome browser में cache and cookies को डिलीट कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने chrome browser को open कीजियेcookies and cache clean krna kyon jruri hota hai.


1.अब राईट साइड के ऊपर कॉर्नर में तीन डॉट्स पर क्लिक कीजिये।

2.इसके बाद More tools पर जाइये।

3.अब Clear Browsing data पर क्लिक कर दीजिये

इसके बाद एक new window open होगी जिसमें browsing history, cookies and other site data और cached images and files के option दिखाई देंगे.chrome browser ki cookies and cache clear kre.

1.Browsing history को Click करके select करे.
2.Cookies and other site data को क्लिक करके select कर लीजिये.
3.Cached images and files को भी क्लिक करके select कर लीजिये.
4.अब Clear Data पर क्लिक कर दीजिये
अब आपके google chrome browser में कूकीज और कैश दोनों clean हो चुकीं हैं.

Chrome Browser में cache और Cookies clear करने का best तरीका

सबसे पहले  chrome ब्राउज़र को open करके रखें और Control+Shift+Delete Key को एक साथ दबाइए.इसके बाद  एक new window open हो जाएगी जिसमें कूकीज और कैश clear करने आप्शन मिल जायेगा.

Must Read This:-

Facebook Page Apne Naam Se Kaise Bnaye Hindi Me Jaankari

BHIM App Error क्या है और इसको fix कैसे करें-पूरी जानकारी हिंदी में

Best Free Video Editing Apps Android Aur Youtuber Ke Liye Hindi Me

उसके बाद जैसा ऊपर की picture में दिखाया गया है,उसी प्रकार tik mark करके clear data पर ओके करें.
अब आपके browser की cookies और cache files डिलीट हो जाएँगी. इस तरह से आप अपने क्रोम ब्राउज़र को clean रख सकते हैं.

What happens after you clear this info

1.जितनी भी sites पर आप login किये हुए थे ,वहां आपको फिर से लॉग इन करना होगा.
2.आगे आपने Chrome Sync on किया हुआ है तो आप automatically गूगल के सभी सेवाओं में जैसे gmail,youtube और गूगल सर्च में लॉग इन हो सकते हो.
3.कुछ websites या ब्लॉग अब आपके browser में load होने में समय ले सकते हैं.

अब आपको पता लग गया होगा कि Chrome Browser की cookies and cache clean कैसे करते है. यहाँ मैं आपको suggest करूंगा कि आप समय-समय पर अपने browser को के डाटा को क्लीन जरुर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *